सातवी गोष्टी डुबरबोना में
*मधुबनी जिला पुनर्गठन के बाद सातवें गोष्ठी डुबरबोना में* भारतीय संस्कृति में अवतारों की अपनी एक महत्ता है। सृष्टि को संतुलित करने तथा असंतुलन को दूर करने हेतु अनेक अवतार हुए व होते रहते हैं। आज उसी अवतार को ढूंढने के लिए दरभंगा उपजोन संयोजक आदरणीय *श्री संपत लाल कलंत्री* एवं मधुबनी जिला युवा संयोजक *श्री सुबोध शास्त्री* ने अपना सातवां गोष्टी खुटौना प्रखंड स्थित डुबरबोना गांव में किया। इस गोष्ठी में डुबरबोना के युग निर्माणियों ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर महाकाल के योजनाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया । उपरोक्त कार्यक्रम की छवि निचे है। *_प्रेषक_* *श्री सुबोध शास्त्री* ...