गायत्री परिवार जिला संस्था मधुबनी को शक्ति प्रदान करने हेतु 24 घंटे का अखण्ड जप
बड़े हर्ष की बात है कि रविवार दि०२६सितम्बर २०२१ को डुबरबोना ग्राम के युवा प्रकोष्ठ के परिजनो द्वारा आयोजित २४घंटो के अखंड सामूहिक गायत्री मंत्र जप अनुष्ठान में भाग लेने का सौभाग्य मिला। इसके लिए डुबरबोना के परिजनो को बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत साधुवाद 🙏 साथ ही जिले के सभी कर्मठ साधक परिजन भाई बहनो ने अपना अहम योगदान दिया । इस दैवीय कार्यक्रम में भाग लेने का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ गुरूसत्ता के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम का आरंभ गायत्री शक्तिपीठ लहेरियागंज मधुबनी के परिव्राजक मुख्य आचार्य श्री सुबोध शास्त्री ने प्रातः 07:00 बजे संकल्प देकर किया। इस कार्यक्रम में जिला समन्यवक आदरणीय श्री संपत कुमार कलंत्री सहित मधुबनी,जयनगर,खुटौना,लदनिया,बेन्निपट्टी,अंधराठाढी,झंझारपुर एवं जिला के कई परिजनों ने अपना अहम योगदान दिया। वही शक्तिपीठ परिव्राजक ने कहा की अखण्ड जप के माध्यम से जिला गायत्री परिवार के संगठन को शक्ति प्रदान होगा। कोरोना काल में हम सब की मिशन के संगठन में थोड़ी कमी आ गई थी,जिसको बरकरार करने के लिए हम सब यह कार्यक्रम जिले के लगभग स...