जरुरतमंदों को दो जीवन दान चलो चल कर करें हम रक्तदान - सुबोध शास्त्री

आज गायत्री शक्तिपीठ लहेरियागंज मधुबनी के परिव्राजक आदरणीय श्री सुबोध शास्त्री ने एक जरुरतमंदों को अपना रक्त देकर जान बचाने का महान काम किया है। श्री नारायण साफी राजनगर निवासी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। जिसको दो यूनिट ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी उसी
की पूर्ति के लिए शास्त्री जी के पास रात के दस बजे मैथमेटिक्स आपरेशन के डायरेक्टर श्री राजु कुमार का फोन आया और शास्त्री जी तैयार हो गये अपना रक्तदान करने के लिए! वही शास्त्री जी ने बताया की जब तीन माह के बाद हम रक्तदान नहीं करते हैं तो हमारे शरीर में खुजली सा होने लगता है, इसलिए हम प्रत्येक तीन महीने के बाद अपना रक्त किसी जरुरतमंदों को देकर पुण्य का लाभ कमाते हैं। वैसे हमारे गायत्री परिवार का लक्ष्य ही है पीड़ा और पतन का निवारण करना । इसी समय शास्त्री जी ने लोगों से अपील भी किया की अगर आप स्वस्थ हैं तो अपना रक्त दान समय से अवश्य करें। जय<मिथिलांचल-जय जय मिथिलांचल

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति संवर्धन का बहुत बड़ी उपाय है अखण्ड जप- सम्पत कलंत्री

मन को कुविचारों और दूर्भावनाओं से बचाए रखने के लिए आवश्यक है अखण्ड जप- धर्मनाथ झा

मन को अलौकिक शांति प्रदान करती है माँ चंद्रघंटा- सुबोध शास्त्री।