मन को कुविचारों और दूर्भावनाओं से बचाए रखने के लिए आवश्यक है अखण्ड जप- धर्मनाथ झा
परम पूज्य गुरुदेव एवं माँ गायत्री के सुक्ष्म संरक्षण में खुटौना प्रखण्ड स्थित लौकहा गाँव के मधुबनी जिला समन्वयक आदरणीय श्री संपत कुमार कलंत्री के आवास पर 24 घंटे का अखण्ड गायत्री महामंत्र जप कार्यक्रम का संकल्प 24 अक्टूबर को मधुबनी जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक श्री दशरथ प्रसाद चौधरी ने करवाया एवं अखण्ड जप का पूर्णाहुति पांच कुण्डीय गायत्री महाज्ञ से हुआ ।
उपरोक्त पूर्णाहुति के कार्यक्रम का टोली नायक एवं मुख्य आचार्य हम सबके मार्गदर्शक परम श्रद्धेय श्री धर्मनाथ झा बाबुजी, उप आचार्य मधुबनी शक्तिपीठ परिव्राजक श्री सुबोध शास्त्री के द्वारा हुआ।
उक्त कार्यक्रम में मधुबनी जिला के निम्न सभी स्थानों का परिजनों ने अपना अहम योगदान दिया।
डुबरबोना, लौकहा, खुटौना, जयनगर, बेन्नीपट्टी, अरेर, झंझारपुर, लदनियां, आंधराठाढी, धवही, नरहिया, लौकही, मधुबनी,बौरहा एवं नेपाल के अन्य स्थानों की परिजनों ने अपना अहम योगदान दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 परिजनों की उपस्थिति रहा जिसमें लगभग 2 लाख 70 हजार के करीब मंत्र जाप किया गया।
*आप सब का स्नेह और गुरुदेव का आशीर्वाद मधुबनी जिला गायत्री परिवार को सदैव मिलती रहे यही अपेक्षा।*
*जय जय महाकाल*
Comments
Post a Comment