शक्ति संवर्धन का बहुत बड़ी उपाय है अखण्ड जप- सम्पत कलंत्री
जिला गायत्री परिवार मधुबनी ने अपने 7 वाॅ स्थापना दिवस 23 नवम्बर को गायत्री शक्तिपीठ लहेरियागंज मधुबनी में 12 घंटे गायत्री महामंत्र अखण्ड जप से प्रारंभ कर दीप महायज्ञ के साथ संपन्न किया। इस दौरान गायत्री परिवार के कई कार्यकर्ताओं ने अपने साहस को दिखाते हुए इतनी ठंढ में भी दूर दूर से आकर गायत्री महामंत्र का जप किया। यह जप का संकल्प गायत्री शक्तिपीठ परिव्राजक सुबोध शास्त्री के माध्यम से प्रातः कालीन 05:20 में किया गया था।
इस बीच जिला समन्वयक श्री संपत कुमार कलंत्री के मार्गदर्शन में,गायत्री परिवार सदस्य श्री देवेंद्र प्रसाद (मुन्ना जी) एवं मुख्य ट्रस्टी श्री बिमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें ट्रस्ट पुनर्गठन , ट्रस्ट विस्तार एवं मंदिर के उपर गेस्ट रुम बनाने का विचार विमर्श किया गया।
इस गोष्ठी में जयनगर के तमाम ट्रस्टी एवं मधुबनी जिले के तमाम सक्रिय परिजनों ने हिस्सा लिया।
इस दरम्यान जिला समन्वयक श्री संपत कुमार कलंत्री ने कहा की संगठन को मजबूत करने एवं संगठन को शक्ति प्रदान करने के लिए अखण्ड जप रामबाण की तरह काम करता है।
गायत्री परिवार का लक्ष्य है कि प्रत्येक महिना कही न कही ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन होता रहे। इसलिए इस कार्यक्रम में यह भी तय हुआ की अगला कार्यक्रम जयनगर में रखा जाएगा।
Comments
Post a Comment