जल है तो कल है-गायत्री परिवार खुटौना
गायत्री परिवार खुटौना के परिजनों संग सुबोध शास्त्री
मधुबनी जिला गायत्री परिवार, खुटौना के तत्वावधान में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रज्ञा मंडल खुटौना के माध्यम से गांधी चौक एवं महिला मंडल खुटौना के माध्यम से मेन रोड खुटौना में द्रौपती चाची के आवास पर शीतल पेय जल एवं शरवत का स्टाल लगा कर वितरण किया जा रहा है। उक्त अवसर पर मधुबनी जिला युवा समन्वयक श्री सुबोध शास्त्री एवं प्रखंड प्रतिनिधि श्री अक्षेवर साह के माध्यम से फीता काटकर स्टाॅल का उद्घाटन किया। मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष चन्द्रेश्वर कुमार,विनोद कुमार साह, आकाशदीप जी, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के संचालक श्री श्याम कुमार सुमन, मां अम्बे फैशन के व्यवस्थापक श्री हन्नी कुमार साह, प्रखण्ड उप युवा समन्वयक श्री मदन कुमार भिंडवार,चन्दन कुमार, अमरनाथ कुमार (हैप्पी जी), प्रखण्ड महिला प्रतिनिधि श्रीमती पवित्री देवी,विभा कुमारी,आशा अग्रवाल, सुभम, खुशी,पूर्व प्रखंड प्रतिनिधि अमरेश कुमार अमर, गोपाल अग्रवाल एवं मोहित अग्रवाल की उपस्थिति सराहनीय रहा। इस स्टाल पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल खुटौना के छात्रों नें अपना समय दान देकर रास्ते पर चल रहे राहगीरों को शरवत पिलाया।
बहुत बहुत साधुवाद भाईसाहब
ReplyDelete